स्टोरी पावर कट सर किसान परेशान
1 min read

पिछले कुछ दिनों से पंजाब में बने बिजली संकट के चलते जहां आम जनता परेशान नज़र आ रही थी वही लंबे पावर कट की वजह से किसानों को धान की फसल के लिए प्रयाप्त पानी नही मिल रहा था जिस वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही थी और साथ किसानों द्वारा पावर कट को लेकर प्रदर्शन भी किये जा रहे थे लेकिन उस के बावजूद सरकार द्वारा इस तरफ ध्यान नही गया लेकिन बीते दिन भगवान ने किसानों की पुकार सुनी और बरसात की वजह से धान की फसल को पानी लग गया।
इस सबन्धी जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने के बावजूद सरकार ने तो किसानों की नही सुनी लेकिन भगवान किसानों की पुकार को सुना है और बरसात की वजह से उनकी खराब हो रही फसल फिर से हरी भरी हो रही है।
इस सबन्धी जब विभागी अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मानसून देर से आने ओर पावर कट की वजह से पानी मिलने के कारण सभी फसलें प्रभावित हुई है लेकिन बरसात की वजह से फसलें फिर हरी होनी शुरू हो जाएगी