हुन मौजां ही मौजां……पीएयू ने तैयार की किसानों के लिए लूडो; आमदनी बढ़ाने का मिलेगा मौका
1 min read

यूनिवर्सिटी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख डा तेजिंदर सिंह रियाड़ ने बताया कि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने और उन्हें यूनिवर्सिटी की सिफारिशों को मानने की अपील करते हुए यह चार्ट दर्ज किया गया है। जिस चार्ट की लागत बहुत कम रखी गई है और इससे किसानों को समय फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि लुड्डो चार्ट में बताया गया है कि जब किसान समय पर फसल बीजेंगे व यूनिवर्सिटी की सिफारिशों के आधार पर काम करेंगे तो उन्हें फायदा मिलेगा। नहीं तो उन्हें सांप काट लेगा और नुकसान होगा।