हुशियारपुर स्तिथ एक 17 साल की नाबालिक लड़की के साथ दो लोगो द्वारा दरिन्दगी का मामला सामने आया है
1 min read

पीडत परिवार मुताबिक गांव के ही दो नौजवानों ने पीडत को ज़बरन गाड़ी में बिठाकर उसके साथ बलात्कार किया जिसके बाद लड़की को जहर देकर गांव के नजदीक फेंक दिया । जिसकर परिवार ने अब आरोपियों पर सख्त करवाई की मांग की है ताकि उन्हें इंसाफ दिलवाया जा सके । जब कि पुलिस ने मौके पर पहचकर शव को पोस्टमाटम कर परिजनों के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर दिया है
पंजाब के जिला हुशियारपुर के गांव देओवाल में एक 17 साल की एक नाबालक के साथ गांव के ही दो नौजवानों ने दरिंदगी को अंजाम दिया और गांव में फेंक दिया । गांव वासियों के मुताबिक गांव की 17 साल की नाबालिक लड़की जो बीती शाम गांव में ही अपनी सहेली के यहां स्कूल का काम करने गई थी कि गांव के दो नौजवानों ने अकेले देख लड़की को अपनी गाड़ी में बिठाकर ट्यूबल पर ले गए यहाँ दोनो ने लड़की के साथ बलात्कार किया जिसके बाद लड़की को कही और ले जा रहे थे कि लड़की ने मौका पाकर गाड़ी से छलांग लगी दी और चिल्लाने लगी । तभी गांव वसिओं ने लड़की की हालत को देखते हुए एक निजी हॉस्पिटल में।ले गए यहा पीडत ने दम तोड़ दिया । वही पीडत परिवार व गांववासियों ने पीडत के साथ इंसाफ की गुहार लगाई है । जब कि दोनों नौजवान अभी पुलिस की पहच से बाहर है । जिसके बाद पीडत ने शव का तब तक संस्कार न करने की ठानी है जब तक आरोपियो को पुलिस ग्रिफ्तार नही कर लेती । वही पीडत परिवार ने बताया कि वे गरीब व दलीत परिवार से है और पुलिस ने इस लिए आरोपियो को ग्रिफ्तार नही किया क्योंकि अमीर घराने से है । और वे इंसाफ पाने के हर हद तक जायेगे । वही पुलिस ने शव व घटना के बाद मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन बलात्कार की धारा नही लगाई जब कि परिजनों मुताबिक लड़की के साथ दरिंदगी के बाद आरोपियों ने जहर दिया है । जिसके बाद इलाज दौरान मौत हुई है ।