करोना काल के दौरान यहाँ सरकार व प्रशासन द्वारा मास्क लगाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं, वही यह आदेश असमाजिक तत्वों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं संगरूर के गांव नागरा की यहाँ अज्ञात यक्ति द्वारा पहले फोन कर 4 लाख की फिरौती मांगी गई, जब फिरौती न दी गई तो गत रात्रि पीड़ित परिवार के घर 2 नोजवानो द्वारा फायरिंग की गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है परन्तु परिवार व गांव में दहशत का माहौल जरूर फैल गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से मुजरिमों की तलाश में जुट गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इन हमलावरों तक कब पुहंचेगी या फिर यह हमलावर किसी ओर बड़ी घटना को अंजाम दे देंगे।