मिनी बस आपरेटरों का गुस्सा फूटा, भंडारी पुल पर लगाया जाम
1 min read

पंजाब सरकार द्वारा मिनी बसों के परमिट रिन्यू न करने से खफा मिनी बस आपरेटर यूनियन के सदस्यों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष पर्दशन कर जताया रोष
वी/ओ:-पंजाब सरकार द्वारा मिनी बसों के परमिट रिन्यू न करने से खफा मिनी बस आपरेटर यूनियन के सदस्यों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्यों ने पहले बस स्टैंड पर और इसके बाद भंडारी पुल पर करीब एक घंटे तक जाम कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बस आपरेटरों ने कहा कि यदि सरकार ने उनका परमिट रिन्यू नहीं किया तो वे नौ अप्रैल को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर बसो को अग्नि भेंट किया जाएगा। बस आपरेटरों के प्रदर्शन से लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा।
पंजाब एसोसिएशन मिनी बस प्रधान बलदेव सिंह बब्बू, अमृतसर गुरदासपुर यूनियन प्रधान अशोक चौधरी मनन और सीनियर उपाध्यक्ष हरजीत सिंह बाठ ने कहा कि पंजाब सरकार ने उनके परमिट रद कर दिए हैं। वह लोग पिछले चार वर्षों से कई बार मांग पत्र दे चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण आज वह सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।
वही उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेशभर में 6700 मिनी बस हैं, जिसमें से 3200 बसों को रिन्यू नहीं किया गया। बसों को रिन्यू न किए जाने से कोर्ट ने इसे गैरकानूनी करार दे दिया है। जबकि बस आपरेटर सरकार को टैक्स भरते हैं। बस आपरेटरों ने कहा कि उनके परमिट बिना शर्तों के रिन्यू किए जाएं, नहीं तो मिनी आपरेटर आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे।