लूट की घटना के पीछे के अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया था..
1 min read
जिला कपूरथला के थाना कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट खोह और मोटर साईकल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के कुल चार सदस्यों को चोरी के पांच मोटर साइक्लो के साथ काबू कर मामला दर्ज कर अदालत से तीन दिन का रिमांड लिया

कपूरथला के थाना कोतवाली पुलिस को खास सूचना मिली थी की कुलदीप सिंह काला और गुरप्रीत सिंह गोपी वासी बरिंदपुर थाना सदर कपूरथला जो की लूट खोह व नशा करने के आदि है जो इस समय नवा पिंड गेट फतूढींगा रोड कपूरथला से गुजर रहे है अगर नाका बंदी कर उन्हें काबू किया जाये तो उन से चोरी का मोटर साइकल बरामद किया जा सकता है !दी सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने एक्शन लेते नाका बंदी कर दोनों आरोपियों को काबू कर जब पुलिस जाँच कर पूछा तो उन की निशान देही पर उन से चोरी के चार मोटर साईकल और बरामद कर कुल पांच मोटर साईकल बरामद किये !

लूट खोह गैंग के चारो सदस्यों को कपूरथला पुलिस ने मामला दर्ज कर अदालत से तीन दिन के पुलिस रिमांड हासिल कर अगली जाँच शुरू कर दी गई जिन से और कई लूट खोह करने की वारदातो को अंजाम देने के मामले सुलझ सकते है पकड़े गए चारो आरोपी नशा करने के आदि थे ! डी एस पी सब डवीजन कपूरथला सुरिंदर सिंह व थाना कोतवाली एस एच ओ नव दीप सिंह व बादशाह पुर चोंकि इंचार्ज अमनदीप सिंह नाहर ने सांझी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी