जमीनी विवाद के चलते अमृतसर के अधीन आते गांव मीराकोट कला में दो घूट आपस में भिड़ने से हुई खूनी झड़प 
1 min readInboxpuri

जमीनी विवाद के चलते अमृतसर के अधीन आते गांव मीराकोट कला में दो घूट आपस में भिड़ने से हुई खूनी झड़प इस लड़ाई में चार व्यक्ति गंभीर तौर पर हुए जख्मी घायलों को अमृतसर के सिविल हॉस्पिटल में करवाया गया भर्ती मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच शुरू दरअसल यह मामला अमृतसर अधीन आते गांव मीराकोट कला का है जहां पर जमीनी विवाद के चलते दो गुट आपस में भिड़ेने से हुई खूनी झड़प फसल की कटाई के दौरान कृतपाल सिंह और उसके परिवारिक मेंबर पर कश्मीर सिंह और उनके बेटों ने घातक हथियारों के साथ हमला कर दिया इस दौरान कृतपाल सिंह और उनके पिता और उनके बेटे हुए गंभीर तौर पर घायल घायलों को इलाज के दौरान अमृतसर के सिविल हॉस्पिटल में करवाया गया भर्ती पीड़ित परिवार इंसाफ लेने के लिए कर रहा है गुहार मौके पर पहुंची पुलिस ने बयानों के आधार पर कारवाई करने का दिया आश्वासन