बांध में नहाने की जिद ने परिवार के इकलौते लड़के को मार डाला…….
1 min read
जिला होशियारपुर के गांव अजोवाल के 19 वर्षीय विशाल ठाकुर के परिबार में उस समय मातम छा गया जब उसके परिबार को एक फोन द्वारा सूचना मिली कि उनका बेटा जो अपने दोस्तो संग गांव के नजदीक ही मेहगरोवाल डैम पर नहाते समय पानी मे डूब गया जिसकी बॉडी नही मिल रही है वही विशाल ठाकुर अपने बजुर्ग माता पिता का एकमात्र सहारा था जिसकी डेड बॉडी आज गोता खोरो ने ढूढ निकाली ।

मौहंग्रोवाल स्थित डैम पर दोस्तों संग घूमने गए गांव अज्जोवाल निवासी युवक विशाल ठाकुर पुत्र चमन लाल ठाकुर (सेना से सेवानिवृत्त) की डैम में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। विशाल की उम्र 19 वर्ष थी और वे अपने परिवार का इकलौता बेटा था। इस बात की सूचना मिलते ही जहां गांव निवासी परिवार सहित मौके पर पहुंच गए वहीं प्रशासन को सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर विशाल की तलाश शुरु करवाई विशाल अपने 5 साथियों के साथ डैम पर नहाने गए थे।

जानकारी अनुसार विशाल व उसके 5 दोस्त डैम पर घूमने एवं नहाने गए थे। विशाल के साथ गए दोस्तो ने बताया कि देर शाम जब बारिश लगने लगी तो सभी ने वापिस आने की ठानी, लेकिन इसी बीच विशाल कहने लगा कि उसे फिर से नहाना है। जब विशाल ने कपडे उतार कर पानी में छलांग लगाई तो कुछ देर तक बाहर न आने पर उन्हें चिंता होने लगी तथा उन्होंने उसकी तलाश शुरु की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिस पर उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया और लोग इकट्ठा हो गए तथा उन्होंने इसकी सूचना विशाल के परिबार को तथा पुलिस को दी सारी रात गोताखोरों ने विशाल को ढूढ़ने की कोशिश की मगर वह आज गहरे पानी मे से उसकी लाश बरामद हुई ।
