शिरोमणि अकाली दल में विद्रोह का महौल
1 min read
पंजाब विधान सभा चुनाव को लेकर टिकट की दावे दारी को लेकर हल्का कपूरथला में शिरोमणि अकाली दल पार्टी सीनियर नेताओं और पार्टी वर्करों तथा क्षेत्र के लोगो में असमंजस का महौल पैदा करने के उदेश्य से शिरोमणि अकाली दल पार्टी के किसी एक तबके के नेताओं ने कपूरथला क्षेत्र में रातो -रात चारो तरफ एच एस वालिया के शिरोमणि अकाली दल पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल ,बिक्रम जीत सिंह मजीठिया तथा बैनर के दूसरी तरफ बसपा पार्टी अध्यक्ष मायाबती के साथ फोटो के नीचे हरकिशन सिंह वालिया की फोटो वाले बड़े -बड़े बैनर बोर्ड लगा दिए गए !शायद कपूरथला में पार्टी हाई कमांड दुवारा नया उमीदवार को पैरा -शूट से उतारने के उदेश्य से या शिरोमणि अकाली दल पार्टी वर्करों तथा क्षेत्र के लोगो में असमंजस का महौल पैदा करने के मनोरथ से एक तबके की और से बैनर बोर्ड लगवाए ! जिस एच एस वालिया के फोटो बैनर लगे क्षेत्र के अकाली नेता और वर्करों ने उस नाम फोटो पहली बार सुना ! एच एच वालिया के लगे बैनर को लेकर हमारी मीडिया टीम ने शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेताओं और पार्टी वर्करों तक पहुंच कर लगे बेनरो पर उनकी प्रति किया ली ! शिरोमणि अकाली दल नेताओं और वर्करों में लगे फोटो बैनर ने एच एस वालिया को निक़ार दिया और काफी रोष देखने में सामने आया ! अलग अलग -वर्करों और नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल से पार्टी के लिए दिन -रात सेवा करने वाले कपूरथला के वासनिक हल्का इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह को विधान सभा हल्का कपूरथला से टिकट देने की अपील की — दूसरी और क्षेत्र के अकाली वर्करों ने आरोप लगाया की वालिया बरदारी ने जाति वाद फूट डालने की साजिश चलाई जा रही अगर कोई बाहरी उमीदवार को टिकट दी जाती तो पार्टी में बड़ा विद्रोह होने की सुभावना सामने आ